HEADLINES

बिहारः ट्रक-ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 5 घायल

दु्र्घटना की प्रतिकात्मक फोटो

पटना, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास शनिवार सुबह ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, सभी हिलसा नालंदा जिला के रहने वाले हैं। सभी घायलों को तत्काल पटना रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक ऑटो में सवार सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी थे। जो पटना जिले फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। ये भादो की अमावस्या सुबह गंगा नदी में डुबकी लगाकर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई शव सड़क पर बिखर गए। मृतकों में सभी 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पटना के शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल पांच यात्रियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, टैंक लॉरी तेज रफ्तार में आ रही थी और ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद उसकी ऑटो से सीधी टक्कर हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top