
रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । शराब घोटाला से जुड़े केस में झारखंड एसीबी की ओर से गिरफ्तार किए गए छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की जमानत याचिका पर शुक्रवार को एसीबी की विशेष कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।
कोर्ट ने सिद्धार्थ सिंघानिया को जमानत की सुविधा देते हुए उनकी याचिका स्वीकार कर ली है। 21 अगस्त की सुनवाई के दौरान एसीबी और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सिद्धार्थ को एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है। इस केस के कई अभियुक्तों को चार्जशीट दाखिल नहीं होने के कारण डिफॉल्ट बेल मिल चुकी है। सिद्धार्थ सिंघानिया की ओर से अधिवक्ता कुंदन कुमार वर्मा ने पक्ष रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
