Jharkhand

अंजुमन इस्लामिया का चुनाव बायलॉज के अनुरूप होगा : सिद्दीकी

प्रेस वार्ता ने कमर सिद्दीकी समेत अन्य

रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्य चुनाव संयोजक क़मर सिद्दीकी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि चुनाव पूरी तरह बायलॉज के अनुरूप और पारदर्शिता के साथ होगा। सिद्दीकी शुक्रवार को अंजुमन इस्लामिया की प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा चुनाव कराना मेरी प्राथमिकता है। न फर्जी वोटर शामिल होंगे, न किसी तरह का भेदभाव किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव में फर्जी मतदान रोकने के लिए स्थल निरीक्षक नियुक्त कर मतदाता सूची तैयार की जाएगी। साथ ही, मतदाता बनने के लिए सितंबर के पहले सप्ताह से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

चुनाव से पहले सभी क्षेत्रों में पोस्टरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव में पक्ष-विपक्ष की कोई जगह नहीं होगी, पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।

चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सह संयोजक के रूप में सुहेल अख्तर, नौशाद आलम, मजहर हुसैन और मेराज गद्दी को जिम्मेदारी दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर और सह संयोजक बनाए जाएंगे। इसके अलावा जल्द ही एक एडवाइजरी बोर्ड भी गठित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जो सदस्य नई मेंबरशिप के लिए आवेदन करेंगे, उनका स्पॉट वेरिफिकेशन करने की कोशिश की जाएगी।

इस अवसर पर सह संयोजक सुहेल अख्तर ने कहा कि अंजुमन का एरिया भी पूरी तरह बायलॉज के अनुसार रहेगा। मौके पर मुख्य चुनाव संयोजक क़मर सिद्दीकी के साथ सह संयोजक सुहेल अख्तर, मोहम्मद मजहर हुसैन, मेराज गद्दी और नौशाद अहमद मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top