Jharkhand

एसपी ने थाना के निरीक्षण के दौरान अपराध पर नियंत्रण का दिया निर्देश

Photo
Photo

बोकारो, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बोकारो थर्मल थाना का वार्षिक निरीक्षण शुक्रवार को किया।

एसपी ने इस दौरान थाना परिसर, अभिलेख, शस्त्रागार, मालखाना और थाना भवन की स्वच्छता व्यवस्था की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पदाधिकारियों और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए गश्ती दल की सक्रियता और पेट्रोलिंग को और सशक्त बनाने की जरूरत है। साथ ही आम जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने और पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने पर भी उन्‍होंने जोर दिया।

उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास जीतना पुलिस के लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए पारदर्शी कार्यशैली और त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने जवानों को अनुशासन और तत्परता बनाए रखने की हिदायत दी और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन एवं दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर एसपी ने संतोष व्यक्त करते हुए थाना की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top