Chhattisgarh

तीज महोत्सव में दिखी सामाजिक समरसता की झलक

कार्यक्रम में उपस्थित समाज की महिलाएं।
कार्यक्रम के दौरान मंच में उपस्थित अतिथिगण।

धमतरी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।साहू समाज धमतरी द्वारा 22 अगस्त को पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में जिला स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिली। आयोजन को लेकर सर्व समाज के लोग शामिल हुए। आयोजन में समाज की महिलाओं की सहभागिता देखते ही बनी।

साहू समाज द्वारा सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति कला को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में पूरे धमतरी जिले के विभिन्न तहसील शहर धमतरी, ग्रामीण धमतरी, कुरुद, मगरलोड, भखारा, नगरी एवं जिले के समस्त परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज की सभी महिला पदाधिकारी सामाजिक माताओं- बहनों ने हरे रंग की साड़ी की वेशभूषा के साथ बड़ी संख्या में अनेक कार्यक्रम सामूहिक एवं एकल नृत्य, प्रहसन में प्रतिभागी बनकर अपनी सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कला को बढ़ावा देने, छुपी प्रतिभाओं, नेतृत्व क्षमता को निखारने के साथ ही समाज के रचनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेकर सामाजिक विकृतियों को दूर करने तीज महोत्सव का शानदार आयोजन किये। अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को नेतृत्व, प्रतिभा निखारनें, विकृतियों को दूर कर समाज को आगे बढ़ाने के लिए तीज महोत्सव कार्यक्रम को बेहतर प्लेटफार्म बताया। साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से एक साथ जिलेभर की माताएं-बहनें एक दूसरे के विचारों से अवगत होते हैं l सकारात्मक सोच के साथ समाज में नेतृत्व करने आगे बढ़ती हैं। अपने व समाज को आगे बढ़ाने हेतु दृढ़संकल्पित होते हैं l कुरीतियों – विकृतियों को महिलाएं ही दूर कर सकती है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति एवं समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाते हुए समाज को सशक्त बनाना एवं एकता के सूत्र में बांधना है।

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष केकती साहू, संगठन सचिव मंजूषा साहू एवं आभार प्रदर्शन जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रकला साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू, धमतरी नगर निगम महापौर रामू रोहरा, जिला पंचायत धमतरी उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जनपद अध्यक्ष कुरुद गीतेश्वरी साहू, जनपद उपाध्यक्ष नगरी हृदय साहू, नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष ज्योति साहू, स्पीकर कौशल्या देवांगन, सभापति हिमानी साहू, पार्षद चंद्रभागा साहू, विभा चंद्राकर,ृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृसाथ बड़ी संख्या में जिला, तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण के मातृशक्तियां , पदाधिकारीगण एवं सामाजिकजन उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top