Jharkhand

जेसीआई ने स्कॉलरशिप परीक्षा में हिस्‍सा लेनेवाले छात्रों को किया सम्‍मानित

प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते अतिथि और छात्रगण

रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जेसीआई की ओर से शारदा ग्लोबल स्कूल, बुकरू में शुक्रवार को नेशनल जेसीआई स्कॉलरशिप और एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया गया। इस स्कॉलरशिप परीक्षा में कक्षा नौवीं से कक्षा 12 वीं तक के 100 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में सभी ने बच्चों के उत्साह के लिए उन्‍हें भागीदारी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले छात्र को जेसीआई इंडिया की ओर से विजेता को एक लाख और उपविजेता को 50 हजार की स्कॉलरशिप की राशि दी जाएगी। बच्चों ने इस परीक्षा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह जानकारी कार्यक्रम के संचालन जेसी अमन पोद्दार ने दी।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रतीक जैन, तरुण अग्रवाल, कौशल अग्रवाल सहित बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top