CRIME

जमीन बेचने के नाम पर महिला से 4.37 लाख की ठगी, तीन पर मुकदमा दर्ज

मेरठ निवासी पिता-पुत्र पर  सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹2,00,000 ठगने का आरोप, केस

मुरादाबाद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर महिला से 4.37 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर शुक्रवार को तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

नागफनी क्षेत्र के मोहल्ला दांग कचहरी रोड निवासी हुमैरा ने सिविल लाइंस में दर्ज कराए केस में बताया कि 2013 में उनके मामा फुरकान ने उनकी मुलाकात कुंदरकी थाना क्षेत्र के चक फाजलपुर निवासी खेमचंद, पदम सिंह और सूरज सिंह से कराई थी। तीनों ने अपनी जमीन का सौदा पांच लाख में किया था। 16 नवम्बर 2013 को महिला ने 4.37 लाख रुपये दे दिए। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने बैनामा नहीं किया और रुपये भी नहीं लौटाए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top