
जींद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह भाजपा की सरकार तीसरी बार कैसे बन गई, यह तो दूसरी बार भी नहीं बनानी थी। दूसरी बार ही हरियाणा की जनता ने मन बना लिया था कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है। केवल 40 सीट ही जीत पाई थी लेकिन 10 सीट आप लोगों ने ऐसे लोगों को जीता दी थी, जो कह तो ये रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी के हाथ तो खून से रंगे हैं। जो यह कहते थे कि हम इसको जमुनापार करके आएंगे, उन लोगों ने आपके साथ विश्वासघात करके भारतीय जनता पार्टी की दूसरी बार भी सरकार बनवा दी। आप लोगों के साथ उन्होंने धोखा किया और विश्वास घात किया। जिन लोगों ने आपके साथ विश्वास घात किया है, तीसरी बार आप लोगों ने उन्हें सबक सिखाने का काम कर दिया है।
अभय चौटाला शुक्रवार शाम को जुलाना में पहुंचे और हलका स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में 25 सिंतबर को रोहतक में होने वाली चौधरी देवीलाल जयंती कार्यक्रम के लिए लोगों को निमंत्रण दिया। चौटाला ने कहा कि तीसरी बार आप लोगों ने बीजेपी की सरकार नही बनाई, प्रदेश की जनता तो कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती थी। आप लोग तो कांग्रेस को जिताना चाहते थे लेकिन हुड्डा एक षडय़ंत्र के तहत बीजेपी को सत्ता में लाना चाहते थे। हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी। हुड्डा को डराया गया और फिर उसने भाजपा के नेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया। उचाना हल्के से चौधरी बीरेंद्र सिंह के लड़के बृजेन्द्र को हराने के लिए उचाना में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीन कैंडिडेट खड़े कर दिए। जो कहीं ना कहीं बृजेन्द्र के वोट काट दें। उसका नतीजा यह निकला कि एक ऐसा व्यक्ति जीत गया, जो भारतीय जनता पार्टी की टिकट लेकर आया था।
इस तरह से भी हुड्डा ने बीजेपी की मदद करने का काम किया। ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहते हो तो 25 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोहतक में पहुंच जाना। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कृष्ण लाठर, सतीश नैन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
