
जांजगीर-चांपा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने शुक्रवार को आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति नैला-जांजगीर के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक ली।
बैठक में नवरात्रि में अग्रसेन भवन के पास आयोजित होने वाले दुर्गा उत्सव के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि, उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग एवं यातायात प्रबंधन की पुख्ता तैयारी की जाए। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने सुरक्षा संबंधी प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव स्थल पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से विशेष गश्ती दल नियुक्त होंगे। उन्होंने बेरिकेटिंग, यातायात, पार्किंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने विभिन्न सुझाव भी रखे। प्रशासन ने सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया तथा शांति, सौहार्द और श्रद्धा के साथ दुर्गा उत्सव मनाने की अपील की। अपर कलेक्टर ज्ञानेद्र सिंह ठाकुर, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर, एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, राजेश पालीवाल, विक्रम पालीवाल, संदीप शर्मा, राकेश अग्रवाल सहित अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
