Assam

कोकराझाड़ में 420 वीसीडीसी सचिवों की नियुक्ति, 26 सरकारी वाहन वितरित

कोकराझाड़ में 420 भीसीडीसी सचिवों को नियुक्ति पत्र तथा 26 सरकारी वाहन वितरण की तस्वीर।

कोकराझाड़ (असम), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को चांदमारी स्थित बोडोफा सांस्कृतिक परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के विभिन्न क्षेत्रों के लिए नवनियुक्त 420 ग्राम परिषद विकास समिति (वीसीडीसी) सचिवों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही, 26 सरकारी वाहन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के परियोजना निदेशकों एवं ब्लॉक विकास अधिकारियों को वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) प्रमोद बोडो ने ग्रामीण शासन को संतुलित और समावेशी विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वीसीडीसी सचिवों की नियुक्ति से एक संस्थागत ढांचा तैयार हुआ है, जिससे ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता आएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर ग्रामीण जनता को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही हैं, क्योंकि अधिकांश नागरिक ग्रामीण इलाकों में रहते हैं।

नवनियुक्त सचिवों को संबोधित करते हुए सीईएम ने कहा कि वे ईमानदारी, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा करें। उन्होंने कहा, “जनता की मदद करने के लिए हमेशा मानसिक रूप से तैयार रहें। जो लोग पूर्ण जानकारी नहीं रखते हों, उन्हें ‘ना’ न कहें, बल्कि सही मार्गदर्शन दें और सहयोग करें।”

इससे पहले, पी एंड आरडी विभाग के सचिव धीरज साउड ने नए सचिवों से नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उप-सीईएम गोबिन्द चंद्र बसुमतारी, कार्यकारी सदस्य धनंजय बसुमतारी, डॉ. निलुत स्वर्गियारी और डॉ. धर्म नारायण दास, एमसीएलए माधव चंद्र छेत्री सहित वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top