लखनऊ, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने इलेक्ट्रानिक और मैनुअल तरीके से रोहिंग्या, बांग्लादेशियों का अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिराेह के दाे सदस्य आज गिरफ्तार किये गये हैं।इस प्रकार गिरोह में शामिल अब तक दस लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पुलिस अब इनकी रिमांड लेने की तैयारी में जुटी हुई है।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि यूपी एटीएस ने अवैध विदेशी नागरिकों, रोहिंग्या बांग्लादेशी और अपात्र व्यक्तियों को कूटरचित तरीके से उनका आधार कार्ड और दस्वावेज मुहैया कराने वाले गिरोह का खुलासा यूपी एटीएस ने किया है। ये गिरोह, यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र हरियाणा और एनसीआर इलाकों में सक्रिय था।
उन्होंने बताया कि गैंग के सदस्यों ने जनसेवा केंद्र पर अस्थाई नौकरी करके आधार कार्ड बनाने की बेसिक जानकारी जुटाई। इसके बाद अधिकृत यूजर के आईडी और पासवर्ड, थम्प इम्प्ररेशन एवं आई स्कैन का डेटा जुटाया। अधिकृत लैपटॉप मैप नंबर बाइंडिंग जीपीएस और मैक नंबर को बायपास करने के लिए एक विशेष एप का इस्तेमाल किया। इसके बाद फेक ऑथराइजेशन क्रिएट किए। इसके बाद गिरोह के दलालों ने ऐसे लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया जिनके पास भारतीय दस्तावेज नहीं थे। इसके आधार पर जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र इत्यादि तैयार किए गए। इन लोगों ने 18 वर्ष से कम आयु दिखाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किए। इसके बाद डमी यूजर बनाकर ऑथराइजेशन किया। सिस्टम आईडी का दुरुपयोग भी किया गया। फर्जी आधार बनाने के लिए दो हजार से 40 हजार रुपये तक की वसूली की है। इन फर्जी आधारों का उपयोग फर्जी पासपोर्ट बनवाने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जा रहा था।
इनके पास से पहले से बने हुए आधार कार्ड भी मिले हैं। गिरोह में शामिल यूपी जिले के सहरानपुर निवासी अक्षय सैनी, तालिब अंसारी को आज गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इससे पहले आजमगढ़ निवासी मो. नसीम, मो. साकिब, विशाल कुमार, मऊ निवासी हिमांशु, मृत्युंजय, गोरखपुर का राजीव तिवारी,औरैया का गौरव कुमार गौतम, गाजियाबाद निवासी सलमान अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपितों से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
—————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
