
धमतरी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।धमतरी शहर में हेरोइन बेचते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से छह पुड़िया हेरोइन जब्त कर आरोपित युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डिपो पारा स्थित कला मंच के पास एक युवक अवैध रूप से हेरोइन (चिट्टा) बेच रहा है। पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रवि सोनी (39 वर्ष ) निवासी जोधापुर वार्ड धमतरी का होना बताया़। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से छह पुड़िया हेरोइन पकड़ा । आरोपित युवक के पास से हेरोइन जब्त कर पुलिस ने उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मालूम हो कि नगर निगम क्षेत्र में नशे को लेकर पुलिस द्वारा लगाातार कार्रवाई की जा रही है। बीते माहभर के दौरान शहर के सोरिद वार्ड, रामबाग सहित अलग-अलग स्थानोंं पर हेरोइन (चिट्टा) बेंचते हुए पकड़ा गया। कार्रवाई के बाद भी स्थिति जस की तस है। शहरवासियों ने नशे के कारोबार में रोक लगाने की मांग की है, ताकि अपराध पर रोक लग सके।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
