West Bengal

दमदम की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के आरोप पर तृणमूल का पलटवार, शुभेंदु अधिकारी का नारदा वीडियो दिखाया

दमदम की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी

कोलकाता, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दमदम की जनसभा से राशन घोटाले और विवादित ‘मंत्रित्व समाप्ति विधेयक’ का मुद्दा उठाते हुए राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री के इस बयान के तुरंत बाद तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का नारदा कांड से जुड़ा वीडियो सामने रखा।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नरेंद्र मोदी कांच के घर में बैठकर दूसरों पर पत्थर फेंक रहे हैं। जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, वे लोग उनके मंच पर मौजूद थे। पहले वे अपने घर को साफ करें, तब दूसरों पर उंगली उठाएं।

कुणाल घोष के साथ मंत्री डॉ. शशि पांजा ने भी प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला। उन्होंने शुभेंदु अधिकारी का नारदा प्रकरण से संबंधित वीडियो दिखाकर सवाल खड़े किए और कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा का दोहरा रवैया जनता देख रही है।

प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ‘मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को जेल की सजा होने पर पद से हटाने संबंधी विधेयक’ से जनता को भ्रष्टाचारियों से निजात मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल की राजनीति में राशन घोटाले का भी मुद्दा उठाया।

तृणमूल ने मोदी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व अपने भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण दे रहा है, जबकि जनता को गुमराह करने के लिए बार-बार राज्य सरकार को निशाना बनाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top