Uttar Pradesh

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने की इंजीनियरिंग कॉलेजों में निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा

लखनऊ, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकें सम्पन्न हुईं। पहली बैठक में गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़ एवं मिर्जापुर में स्थापित चार नये राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों की प्रगति और संचालन की स्थिति का आकलन किया गया। दूसरी बैठक में प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य तक पहुंचाने की दिशा में प्राविधिक शिक्षा की भूमिका और आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई।

बैठक में अवगत कराया गया कि चारों इंजीनियरिंग कालेज 01 अगस्त 2025 से अपने-अपने परिसरों में संचालित हो रहे हैं। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का पंजीकरण जारी है तथा उनकी इंडक्शन क्लास शुरू हो चुकी हैं। साथ ही द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षाओं का संचालन भी प्रारंभ हो गया है। शैक्षिक भवन, कक्ष व प्रयोगशालाएं तैयार हैं। प्रथम व द्वितीय वर्ष की प्रयोगशालाओं के उपकरण प्राप्त हो चुके हैं।

प्राविधिक मंत्री ने निर्देश दिये कि वेतन व गैर वेतन मद में 31 मार्च 2026 तक के संभावित व्यय का पूर्वानुमान तैयार करते हुए विस्तृत कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत की जाए। गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़ व मिर्जापुर के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने जनपद के पुलिस अधीक्षक व कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ कॉलेज परिसरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, निर्माण गुणवत्ता और प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा करें तथा यदि कहीं कोई कमी पाई जाए तो तत्काल उसका निराकरण कराएं। चारों इंजीनियरिंग कालेजों में ऑडिटोरियम निर्माण की प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए ए.के.टी.यू. लखनऊ के कुलपति को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी दिन आयोजित दूसरी समीक्षा बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्लेसमेंट पोर्टल विकास, निजी क्षेत्र से सहयोग एवं NAAC एक्रिडिटेशन जैसे तीन प्रमुख क्षेत्रों पर प्रगति की समीक्षा की। ए.के.टी.यू. लखनऊ द्वारा तैयार प्लेसमेंट पोर्टल को अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में लॉन्च करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, Naukri.com व Schneider के साथ एमओयू सम्पन्न करने के लिए डिलॉयट के वरिष्ठ प्रतिनिधि द्वारा अगस्त के अंतिम या सितम्बर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तुतीकरण कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में यह भी तय किया गया कि ए.के.टी.यू. लखनऊ एवं उससे सम्बद्ध निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की अंग्रेजी दक्षता व संवाद क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से पाँच दिवसीय English Hackathon आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कुलपति ए.के.टी.यू. को अपर मुख्य सचिव के साथ विचार-विमर्श कर शीघ्र निर्णय लेने और सूचना देने के निर्देश दिए गए।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top