HEADLINES

मारपीट प्रकरण में पूर्व एमएलए मलिंगा कोर्ट में हुए पेश

कोर्ट

जयपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिजली विभाग के एईएन से मारपीट से जुड़े मामले में शुक्रवार को पूर्व एमएलए गिर्राज सिंह मलिंगा जिले की एससी-एसटी मामलों की विशेष कोर्ट में अन्य 9 आरोपियों के साथ पेश हुए। आरोपियों की उपस्थिति दर्ज कर अदालत ने मामले की सुनवाई सुनवाई 20 सितंबर को तय की है।

दरअसल हाईकोर्ट ने गत 7 जुलाई को पीडित हर्षाधिपति की आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए धौलपुर की कोर्ट में पेंडिंग चल रहे इस केस को जयपुर जिले की एससी, एसटी कोर्ट में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट ने मलिंगा का केस जयपुर ट्रांसफर करते हुए कहा था कि आरोपी को जमानत मिलने के बाद निकाले जुलूस से प्रतीत है कि उसने शक्ति प्रदर्शन किया था। उसके खिलाफ मारपीट के अन्य केस भी दर्ज हैं। इसलिए यह केस धौलपुर से जयपुर में ट्रांसफर करना उचित है। प्रार्थी की ओर से हाईकोर्ट में कहा था कि धौलपुर में सुनवाई होने से उसके साथ ही गवाहों को भी जान-माल का खतरा है। आरोपी के खिलाफ अन्य आपराधिक केस भी दर्ज हैं। इसलिए केस की सुनवाई धौलपुर से बाहर भेजी जाए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top