
– जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री सिलावट ने किया सिलाई मशीन वितरण कार्य का शुभारंभ
इंदौर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें दी जाएंगी। जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 500 से अधिक सिलाई मशीनों का वितरण होगा। सिलाई मशीन वितरण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए अनेक योजनाएं प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जा रही है।
मंत्री सिलावट ने आज जनपद पंचायत सांवेर में आयोजित कार्यक्रम में स्व सहायता समूहो की 80 बहनों को सिलाई मशीनों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार महिलाओं के लिए विशेष योजना लाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की निरंतर कोशिश कर रही है। इसी तारतम्य में आज श्रीमंत कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जनपद पंचायत सांवेर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व सहायता समूहो की 80 बहनों को रोजगारोन्मुखी जीवनयापन कर आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई मशीनें दी गई।
सिलावट ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने लिए 500 सिलाई मशीनों का वितरण किया जाएगा जिसके प्रथम चरण में आज जनपद पंचायत सांवेर में स्व सहायता समूहो की 80 बहनों को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। यह सिलाई मशीन रोजगारोन्मुखी जीवनयापन कर आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई मशीन नींव का पत्थर साबित होगी। इससे उनके आय के स्त्रोत बढेगें। आर्थिक संपन्नता होगी और परिवार खुशहाल होकर आत्मनिर्भर बनेगा। यह सिलाई मशीन ग्राम पलासिया, ढ़ाबली, डकाच्या, बरलाई जागीर, पीर कराड़िया, कदवाली बुजुर्ग, लसुड़िया परमार, मांगलिया सडक, कदवाली खुर्द, बुढ़ी बरलाई, बसान्द्रा, कछालिया, पाल कांकरिया, अजनोद, कांकरिया बोर्डिया, पोटलोद, हॉसाखेड़ी, खामोद आंजना, खलखला, बालरिया, नागपुर, कजलाना, बजरंग पालिया, बघाना, सोलसिंदा, राजोदा, भांग्या, बारोली, तराना, सिमरोड, मगरखेड़ा, बावल्या खेड़ी, दर्जी कराड़िया, जामोदी, पानोड, रिंगनोदिया, पंचडेरिया, चित्तौड़ा, धनखेड़ी, कायस्थ खेड़ी, हिण्डोलिया की स्व-सहायता समूहों की बहनों को दी गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
