
वाराणसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार काे दिन दहाड़े सारनाथ निवासी प्रापर्टी डीलर महेंद्र कुमार गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने शुक्रवार काे पीड़ित परिवार काे सांत्वना दी। उन्हाेंने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को कठोर दंड व पीड़ित परिवार को न्याय और आर्थिक मदद की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ ने कहा कि यूपी में पूरी तरह जंगलराज कायम है, कानून व्यवस्था बेहाल है। बीजेपी सरकार में कानून का भय खत्म हो गया है। वाराणसी में हुई महेंद्र कुमार गौतम की गोली मारकर हत्या ने पोल खोल कर रख दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
