WORLD

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के बाद प्रधान सेनापति का चीन दौरा तय

नेपाली सेना के प्रधान सेनापति जनरल अशोक राज सिग्देल

काठमांडू, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधान सेनापति प्रमुख अशोक राज सिग्देल का चीन दौरा तय हो गया है। प्रधानमंत्री ओली के भ्रमण के तुरंत बाद प्रधान सेनापति का चीन दौरा होने वाला है। सेना प्रमुख नियुक्त होने के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा होगी।

चीन ने नेपाली सेना के प्रधान सेनापति को 11वें बीजिंग शियांगशान फोरम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। चीन ने फोरम में होने से पहले उनके बीजिंग दौरे की व्यवस्था की है। नेपाली सेना ने पहले ही रक्षा मंत्रालय को मंज़ूरी के लिए पत्र भेज दिया है।

नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जेनरल राजाराम बस्नेत ने कहा कि सेना प्रमुख का बीजिंग में चीनी रक्षा मंत्री सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम है।

सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक इस बैठक के दौरान आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा और सैन्य सहयोग पर सहमति बनने की उम्मीद है।

17 सितंबर से शुरू होने वाला जियांगशान फोरम 19 सितंबर को समाप्त होगा। सैन्य प्रवक्ता बस्नेत के अनुसार सेना प्रमुख सिग्देल भी फोरम को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, वह फोरम में सहभागी होने से दो-तीन दिन पहले बीजिंग पहुंचेंगे और अपने चीनी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की तैयारी कर रहे हैं।

बीजिंग में हर साल आयोजित होने वाले इस फोरम में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सैन्य प्रमुख, रक्षा मंत्री और सुरक्षा विशेषज्ञ भाग लेते हैं। यह मंच, जो सुरक्षा वार्ता, सैन्य साझेदारी और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा करता है, को चीन द्वारा 2006 से शांगरी-ला वार्ता के विकल्प के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।

इससे पहले सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के निमंत्रण पर नेपाल के सेना प्रमुख सिग्देल 10 नवंबर को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। जनरल सिग्देल को 24 दिसंबर, 2024 को नेपाली सेना का सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। चीन ने उन्हें उसी वर्ष चीन आने का निमंत्रण दिया था, लेकिन वे उस वर्ष चीन नहीं गए।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top