
जम्मू, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में त्रिकुटा यात्री निवास, जम्मू में दो दिवसीय टीचर ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जम्मू वेस्ट के विधायक अरविंद गुप्ता ने न्यूरोथेरेपी को भारतीय पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान का अद्भुत संगम बताते हुए कहा कि इसकी स्वीकार्यता देशभर में तेजी से बढ़ रही है। गुप्ता ने संस्थान को जागरूकता फैलाने और आमजन को किफायती उपचार उपलब्ध कराने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुजी के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी वीणू भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 70 न्यूरोथेरेपिस्टों ने भाग लिया जिनमें 22 राज्यों के प्रतिनिधि, स्टेट कोऑर्डिनेटर और अध्ययन केंद्रों के प्रभारी शामिल रहे। इस मौके पर ऑल इंडिया न्यूरोथेरेपी ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अजय गांधी, संस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल परिहार, महासचिव पुष्पक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुमित महाजन और बरिंदर प्रसाद चौरेसिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सेवा भारती जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, श्री आत्मा वल्लभ जैन चैरिटेबल क्लिनिक, संवेदना समिति, स्टैंड की ह्यूमैनिटी और पीएचडब्ल्यूएस हायर सेकेंडरी स्कूल जैसी पांच संस्थाओं को सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया। राम गोपाल परिहार ने बताया कि देशभर में सैकड़ों न्यूरोथेरेपी केंद्र संचालित हो रहे हैं और हरियाणा व गुजरात की विश्वविद्यालयों में न्यूरोथेरेपी कोर्स शुरू किए गए हैं। अब तक एक मिलियन से अधिक मरीज इससे लाभान्वित हो चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
