
इंदौर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को रक्षा क्षेत्र में नई पहचान मिली है। यह अत्यंत गौरव का अवसर है कि अशोक लिलेंड के सहयोग से सनातन बस बॉडी प्राइवेट लिमिटेड बरदरी ने रक्षा क्षेत्र के लिए एक सम्पूर्ण आर्मी व्हीकल (बस) का सफल निर्माण किया है। शुक्रवार को इस रक्षा वाहन को बेंगलुरु रक्षा क्षेत्र मुख्यालय के लिए इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि सनातन ग्रुप की यह उपलब्धि न केवल इंदौर के लिए बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इससे प्रदेश को रक्षा क्षेत्र में सहयोग की नई पहचान भी मिली है। कलेक्टर ने सनातन ऑटोमेटिक प्लांट का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट में अत्यधुनिक तकनीक एवं उत्कृष्ट उत्पादन क्षमता की सराहना की।
कलेक्टर सिंह का स्वागत डायरेक्टर उज्ज्वल शर्मा और सनातन कम्पोनेंट की डायरेक्टर अनमोल शर्मा ने किया। समूह के चेयरमैन शिवनारायण शर्मा ने उन्हें प्लांट की जानकारी दी। साथ ही कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी कार्य में सफलता टीम भावना पर ही निर्भर करती है। रक्षा क्षेत्र के इस कार्य की सफलता सनातन ग्रुप के सभी कर्मचारियों की सहभागिता, दृढ़ इच्छाशक्ति और कर्मठता का ही परिणाम है।____________
(Udaipur Kiran) तोमर
