RAJASTHAN

सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के अभ्यर्थियों को 25 से 31 अगस्त तक आवेदन में संशोधन का अवसर

सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2024 के अभ्यर्थियों को 25 से 31 अगस्त तक आवेदन में संशोधन का अवसर

अजमेर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए विज्ञापित की गई सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों की परीक्षाओं में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन 25 से 31 अगस्त 2025 तक किए जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

विभिन्न परीक्षाओं की मॉडल उत्तरकुंजी जारी, अभ्यर्थी 23 से 25 अगस्त तक ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट फिशरीज डेवलेपमेंट ऑफिसर, ग्रुप इंस्ट्रक्टर,सर्वेयर, असिस्टेंट अप्रेंटिशिप एडवाइजर, वाइस प्रिंसिपल, सुपरिटेंडेंट आईटीआई भर्ती 2024 के तहत आयोजित परीक्षाओं की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षाओं का आयोजन 29 से 30 जुलाई 2025 तक किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 23 से 25 अगस्त 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है।

आपत्तियां आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही प्रविष्ट करे। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक 23 से 25 अगस्त 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जारी

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम अनुसार परीक्षाओं का आयोजन निम्नानुसार किया जाएगा:

28 सितंबर 2025 को ​सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान की परीक्षा प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं ​सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

29 सितंबर 2025 को ​इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं

​मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

30 सितंबर 2025 को ​एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की परीक्षा प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top