Jammu & Kashmir

गोवंश तस्कर गुरजंत सिंह पर पीएसए के तहत मामला दर्ज

Case registered against cow smuggler Gurjant Singh under PSA

कठुआ 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ पुलिस ने गोवंश तस्करी की कई गतिविधियों में संलिप्तता के बाद एक आदतन अपराधी गोवंश तस्कर पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट कठुआ के निर्देश पर आरोपी गुरजंत सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी मिशरपुरा तहसील बडाला जिला गुरदासपुर (पंजाब) के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ के पर्यवेक्षण में लखनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तारिक अहमद के नेतृत्व में लखनपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस पार्टी ने आरोपी को गिरफ्तार किया और जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा अधिनियम 1978 की धारा 8 (1) (ए) के तहत उक्त वारंट तामील किया, जो जिला पुलिस कठुआ से डोजियर प्राप्त होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट कठुआ द्वारा आरोपी के खिलाफ जारी किया गया था। उक्त आरोपी एक आदतन अपराधी/गोवंश तस्कर था और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने का आदी था। और विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। उक्त आरोपी पिछले एक महीने से गिरफ्तारी से बच रहा था। आखिरकार शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और वारंट की तामील हो गई। आरोपी को जिला जेल उधमपुर में बंद कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top