
जबलपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट थाना अंतर्गत गोपालपुर के पास नर्मदा नदी गुरुवार दोपहर नदी में उतराते हुए मिले युवक और युवती के शवों की शुक्रवार को शिनाख्त हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान गोरखपुर गुरुद्वारा के पीछे निवासी 19 वर्षीय इशांत स्टीफन के रूप में हुई है। वहीं चुन्नी से बंधी युवती महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली नाबालिग है, जिसकी पहचान उसके आधार कार्ड से हुई। शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना देकर जबलपुर बुलाया गया है। प्रारंभिक तौर इसे प्रेम प्रसंग से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कुछ स्थानीय लोगों ने नदी के किनारे दो शवों को उतराते हुए देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
