
बिजनौर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अंश डबास ने एशियाई चैंपियनशिप शिमकेंट (कजाकिस्तान) में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक तथा व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक पर निशाना लगाते हुए दो पदक अपनी झोली में डाल लिया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिले में खुशी का माहौल है।
जनपद के इतिहास में पहली बार किसी शूटर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो पदक जीते हैं। ग्राम शादीपुर मिलक निवासी अंश डबास के पिता संजीव डबास ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि ग्रामीण परिवेश में कोई सुविधा न होते हुए भी कोच आकाश कुमार परविंदर सिंह, दीक्षांत के अलावा उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह का भी बड़ा योगदान रहा, संजीव डबास ने कहा कि जीत में सरकार की खेल प्रोत्साहन नीति का योगदान भी महत्वपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि अंश डबास ने अब तक जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता में सौ से अधिक मेडल व ट्रॉफी जीते हैं। अंश डबास ने आर आर पब्लिक स्कूल व किसान शूटिंग रेंज बिजनौर में अपनी अधिकांश ट्रेनिंग ली है। अंश डबास को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कोच का मार्गदर्शन नहीं मिल पाया है। इसके बिना ही अंश डबास ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर देश प्रदेश का नाम रोशन किया है। जनपद के लोगों ने अंश की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके परिवार को बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
