Madhya Pradesh

राजगढ़ः कमरे में मृतअवस्था में मिला शासकीय शिक्षक, जांच शुरु

मृतअवस्था में मिला शासकीय शिक्षक, जांच शुरु

राजगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपोल मौहल्ले में किराए के मकान में रहने वाला 57 वर्षीय शासकीय शिक्षक शुक्रवार सुबह कमरे में मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार बेतुल हाल निवासी सूरजपोल नरसिंहगढ़ निवासी महादेव (57) पुत्र रुगनाथ धोटे कमरे में मृतअवस्था में मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि मृतक भोपालपुरा गांव में शासकीय शिक्षक के तौर पर पदस्थ था और वह सूरजपोल मौहल्ले में किराए के कमरे में रहता था, सुबह देर तक नही उठने पर मकान मालिक ने देखा तो वह मृतअवस्था में मिला। चिकित्सकों का कहना है कि व्यक्ति की मौत संभवतः हृदयाघात आने से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top