HimachalPradesh

एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की उठाई मांग

नाहन, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नाहन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव बहाल न करने के फैसले की कड़ी निंदा की है। सिरमौर जिला संयोजक वंश भंडारी ने इसे छात्रों के अधिकारों का हनन बताया और चेतावनी दी कि परिषद प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगी।

वंश भंडारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का यह बयान कि हिंसा को देखते हुए चुनाव कराना सही नहीं पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों का लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसे लगातार 2013 से छीना जा रहा है।

एबीवीपी ने तर्क दिया कि छात्र संघ चुनाव सिर्फ नेतृत्व तैयार करने का मंच नहीं है, बल्कि इससे छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास भी होता है। सरकार छात्रों की आवाज से डरकर उनके अधिकार दबा रही है। वंश भंडारी ने साफ कहा कि अगर सरकार चुनाव बहाल नहीं करती, तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि छात्र अब शांत नहीं बैठेंगे और अपने अधिकारों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top