जम्मू,, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ ज़िले के राजबाग थाना क्षेत्र के जमुना इलाके में गुरुवार रात सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब स्थानीय लोगों ने दो संदिग्ध हथियारबंद व्यक्तियों को देखने की सूचना दी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सूचना रात लगभग 9:45 बजे मिली। इससे पहले, करीब 9:30 बजे जखोल क्षेत्र में एक स्थानीय निवासी ने इन संदिग्धों को देखा था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों अज्ञात व्यक्ति काले कपड़ों में थे और हथियार लिए हुए थे, हालांकि उनके पास कोई बैग नहीं था।
सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुँचे और पूरे इलाके को घेर लिया। संदिग्धों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
