
फ्लेमिंगो कॉम्प्लेक्स में निशुल्क रहेगा आमजन
का प्रवेश
हिसार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व उद्यमिता दिवस-2025
के अवसर पर कैंप चौक के समीप फ्लेमिंगो कॉम्प्लेक्स में चल रहे स्वदेशी मेले में स्थानीय
उद्यमियों के उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे है। यह स्वदेशी मेला वोकल फॉर लोकल व
स्वदेशी को प्राथमिकता को आत्मसात करने के अवधारणा को सार्थक कर रहा है।
उपायुक्त अनीश यादव ने शुक्रवार काे बताया कि यह स्वदेशी मेला
24 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। इस स्वदेशी मेले में नव-उद्यमियों
को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए में सरकार द्वारा स्टॉल उपलब्ध करवाई गई है।
स्वदेशी उत्पादों के विभिन्न लगभग 70 स्टाल लगाए गए हैं इनमें आयरन उत्पाद, टैडिबियर,
न्यूज पेपर उत्पाद, जैविक गुड़, शहद, कैंडी, बैग व तकिए, देशी घी, आचार पॉट, मसाले,
पैट्रो एवं ऑटो उत्पाद, कूलर, हैण्डीक्राफ्ट व दिवाली उत्पाद, साबुन व सर्फ, स्वीट
कॉर्न, वर्मी कम्पोस्ट, फर्नीचर, टोकरी व थालपोस, चूडिय़ां, ट्री-गार्ड, पंखी, कॉस्मेटिक
उत्पाद, सरसों का तेल, हर्बल व आयुर्वेदिक उत्पाद, खिलौने, स्टेशनरी, जैविक उत्पाद,
ऊनी वस्त्र, पापड, रोज उत्पाद, नूडल्स, एग्रो उत्पाद, वीटा कंज्यूमर उत्पाद, हैफेड
कंज्यूमर उत्पाद की स्टाल शामिल है। इस मेले में प्रदर्शित होने वाले स्वदेशी उत्पादों
के दैनिक जीवन में अपनाने हेतु जागरूकता पैदा होगी और स्वदेशी उत्पादों से सम्बन्धित
उद्यमियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही आमजन के मध्य स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग
के प्रति रुझान बढ़ेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
