HimachalPradesh

सिरमौर पुलिस की सख्ती, अब 6 जगहों पर होंगे ऑनलाइन चालान, 4 नए हाई-टेक कैमरे लगाए गए

नाहन, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरमौर पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब जिले के तीन नेशनल हाईवे पर चार नए हाई-टेक कैमरे लगा दिए गए हैं, जिनके जरिए ऑनलाइन चालान होंगे। यह व्यवस्था अगामी एक सितंबर से शुरू हो जाएगी।

डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि अब शंभूवाला, राजबन, डिग्री कॉलेज नाहन और सराहां बस स्टैंड के पास नए कैमरे लगाए गए हैं। पहले से ही कालाअंब-पांवटा साहिब हाईवे पर माजरा और भूपपुर में ऑनलाइन चालान हो रहे थे। इस तरह अब कुल छह जगहों पर तेज रफ्तार और बिना नियम पालन करने वालों के चालान ऑनलाइन होंगे। कैमरे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का हिस्सा हैं। इन्हें उन जगहों पर लगाया गया है जहाँ पहले कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।

उन्हाेने बताया कि जिले के 11 पुलिस थानों के तहत पहले से ही 80 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। नए हाई-टेक कैमरे तेज रफ्तार, बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट वाले चालकों की गतिविधियों पर सीधे नजर रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top