West Bengal

मंत्री बेचाराम मन्ना का दावा – बंगाल के आलू किसान सबसे अधिक क़ीमत पा रहे हैं

हुगली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने राज्य के आलू उत्पादन को आत्मनिर्भर बताते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल के किसान आलू के लिए सबसे अधिक मूल्य प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के थोक बाजार में प्रति क्विंटल आलू 800 रुपये में बिक रहा है, जबकि बंगाली पश्चिम बंगाल के किसान को 1080 से 1340 रुपये प्रति क्विंटल की दर मिल रही है।

मंत्री मन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में तो आलू की थोक दर क्रमशः 850 और 1300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच रही है।

बंगाल में किसानों का दाम बढ़िया होने का श्रेय व्यवस्था और कुशल विपणन प्रणाली को बताया जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि अब तक राज्य में भंडारण से 41% आलू बाज़ार में निकला है, और विश्वकर्मा पूजा से पहले यह आंकड़ा 55% तक पहुंचे की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top