Uttrakhand

शांतिकुंज पहुंचे गुजरात के मंत्री डॉ डिंडोर व सांसद महेश कश्यप

शैलदीदी से भेंट करते हुए

हरिद्वार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुजरात सरकार के आदिम जाति व शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर भाई डिंडोर और लोकसभा सांसद महेश कश्यप सपरिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। यहां उन्होंने संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी से भेंट की और उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया।

शैलदीदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह गुरुसत्ता का धाम आप सभी का घर है, जब भी मन हो, पधारें। उन्होंने शांतिकुंज की कार्यपद्धति व मूल्यों की चर्चा करते हुए उन्हें युग निर्माण आंदोलन से जुडने का आमंत्रण भी दिया। शैलदीदी ने जन्मशताब्दी वर्ष 2026 में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

मंत्री डॉ. डिंडोर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शांतिकुंज आकर यह अनुभव होता है कि जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक सुख-सुविधा नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और समाज सेवा है। यहां पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी की तपस्या का प्रभाव हर आगंतुक को अनुभूत होता है। सांसद महेश कश्यप ने कहा कि यहां से दिया जा रहा ‘हम बदलेंगे-युग बदलेगा’ का संदेश विश्वभर में जन-जन को प्रेरित कर रहा है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है।

मंत्री डॉ कुबेरभाई डिंडोर व सांसद श्री कश्यप ने सपरिवार देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या से भेंट की और विभिन्न विषयों पर विचार साझा किया। दोनों अतिथियों ने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज के विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया। साथ ही प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करते हुए विशेष प्रार्थना की।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top