Madhya Pradesh

ग्वालियर: जूता फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग, 25 फायर ब्रिगेड की मदद से 3 घंटे में पाया काबू

जूता फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग

ग्वालियर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार देर रात एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए 25 फायर ब्रिगेड लगानी पड़ीं। करीब तीन घंटे की कढ़ी मशक्कत के शुक्रवार तड़के आग पर काबू पाया जा सका। आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पिंटाे पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में कैलाश सायवनी की जूता बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में काफी माल भरा था। गुरुवार देर रात करीब दाे बजे फैक्ट्री के चौकीदार ने धुआं और लपटें उठती देखीं। फैक्ट्री में रबड़, फॉम और केमिकल की वजह से कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। चाैकीदार ने तुरंत फैक्ट्री के मालिक को सूचना दी। साथ ही पुलिस और दमकल को भी फोन किया। नगर निगम सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में तैनात फायर ब्रिगेड करीब 25 मिनट में मौके पर पहुंच गईं और आग पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। आग की भयावहता को देखते हुए डीडी नगर, मुरार, आनंद नगर, गुड़ा-गुड़ी नाका और फायर ब्रिगेड हेडक्वार्टर सहित करीब 25 गाड़ियां माैके पर पहुंची। जिनकी मदद से करीब तीन घंटे बाद शुक्रवार सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। रात में फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।

नगर निगम के फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि जूता फैक्ट्री में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मुख्यालय से पहले दो गाड़ियां भेजी गई थीं, पर आग की भयावहता को देखते हुए एक के बाद एक 25 गाड़ियां भेजी गईं। रबड़, फॉम और केमिकल भरा होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top