Uttar Pradesh

बरेका में मोबाइल डेमो वैन से सुरक्षा और संरक्षा के प्रति कर्मियों को किया जागरूक

बरेका में मोबाइल डेमो वैन

वाराणसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के पूर्वी मुख्य द्वार पर शुक्रवार को संरक्षा जागरूकता के लिए एक विशेष मोबाइल डेमो वैन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीईएस) के महत्व और उनके सही उपयोग के प्रति जागरूक करना था। इस मोबाइल वैन का बरेका महिला रेल कर्मचारी नीतू ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षा अधिकारी रामजन्म चौबे ने कहा कि सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है और प्रत्येक कर्मचारी को कार्य करते समय पीपीईएस का नियमित रूप से उपयोग करना चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियाँ कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होंगी।

—डेमो वैन में सुरक्षा उपकरणों का किया गया प्रदर्शन

डेमो वैन में कर्मचारियों ने विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया। इनमें फुट प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स के जरिए पैरों को चोट व खतरनाक वस्तुओं से बचाने के लिए सुरक्षा जूते और अन्य उत्पाद, फॉल प्रोटेक्शन सिस्टम के जरिए ऊँचाई पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए सेफ्टी बेल्ट, हार्नेस और अन्य उपकरण पहनने के लिए प्रेरित किया गया। कंफाइंड स्पेस सुरक्षा में सीमित स्थानों में कार्य के दौरान सुरक्षा उपाय अपनाने, इमरजेंसी इवैक्युएशन डिवाइस से आकस्मिक स्थिति में सुरक्षित बाहर निकलने की तकनीक भी बताई गई। कार्य के दौरान हेलमेट और सिर को चोट से बचाने वाले उपकरण, आई प्रोटेक्शन व फेस प्रोटेक्शन में आँखों और चेहरे की सुरक्षा के लिए सेफ्टी गॉगल्स, फेस शील्ड आदि पहनने पर जोर दिया गया। हैंड प्रोटेक्शन में हाथों को कटने, जलने और अन्य खतरों से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के दस्ताने पहनने का तरीका भी बताया गया।

विशेषज्ञों ने प्रत्येक उपकरण की विशेषताओं और उसके सही प्रयोग की जानकारी कर्मचारियों को दी । जिससे कार्य के दौरान सम्भावित दुर्घटनाओं और चोटों से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top