जम्मू,, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। इन दोनों के खिलाफ माननीय न्यायालयों ने पहले ही धारा 512 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखे थे।
1. जमाल दीन पुत्र फ़ज़ल दीन, निवासी गोल गुर्जल, जम्मू — यह आरोपी एफ़आईआर नंबर 68/2016 (धारा 188 आरपीसी व 12 पीसी एक्ट, थाना झज्जर कोटली) में वांछित था और पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था।
2. रूप लाल, पुत्र दया राम, निवासी नडाला डेरा, जिला सांबा — यह आरोपी एफ़आईआर नंबर 113/2012 (धारा 188 आईपीसी, 3/5 पीसीए एक्ट व 129/177 एमवी एक्ट, थाना झज्जर कोटली) में वांछित था और पिछले 15 वर्षों से फरार था।
विश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना झज्जर कोटली के एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
इन गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट होता है कि जम्मू पुलिस फरार अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है|
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका बहुत छोटा और आकर्षक हेडलाइन + 3-4 लाइन की न्यूज़ ब्रीफ़ भी बना दूँ, जैसे अख़बार और टीवी स्क्रोल पर चलता है?
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
