नारनौल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हाे गया। घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस सूत्राें के अनुसार, शुक्रवार सुबह सदर थाना के गांव चिंडालिया निवासी करीब 60 वर्षीय मायाराम और बलबीर सिंह स्कूटी पर सवार होकर नारनौल किसी के यहां शोक प्रकट करने के लिए आए थे। जब वे स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे तो इस दौरान नेशनल हाईवे पर गांव रघुनाथपुरा से थोड़ा आगे पेट्रोल पंप के नजदीक उनकी स्कूटी को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। दोनों के सड़क पर गिरने के कारण वे बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मायाराम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बलबीर की गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। स्कूटी को टक्कर मारने वाले वाहन की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा है कि हादसे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जल्द ही वाहन की पहचान कर फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
