West Bengal

रिषड़ा बांगुड पार्क में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पहल, भाजपा पार्षद ने सड़क पर उतारे स्वयंसेवक

भाजपा पार्षद शशि सिंह झा और स्वयंसेवक

हुगली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हुगली ज़िले के रिषड़ा नगर पालिका के 11 नंबर वार्ड में लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी। खासकर दफ़्तर आने-जाने के समय और स्कूलों के खुलने-बंद होने के वक्त मुख्य सड़कों पर जाम आम बात हो गई थी। इस स्थिति से निपटने और स्थानीय लोगों को राहत दिलाने के लिए भाजपा पार्षद शशि सिंह झा ने पहल की है।

पार्षद के आह्वान पर वार्ड में चार स्वयंसेवक अब सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं। इन स्वयंसेवकों ने भीड़भाड़ वाले चौराहों और मुख्य मार्गों पर वाहन संचालन को नियंत्रित करना शुरू कर दिया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्वयंसेवकों की तैनाती के बाद से ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी कमी आई है। बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने और दफ़्तर जाने वाले कर्मचारियों को भी राहत मिली है। कई व्यापारियों ने भी बताया कि जाम कम होने से उनके कारोबार पर सकारात्मक असर पड़ रहा है।

पार्षद शशि सिंह झा ने शुक्रवार को (Udaipur Kiran) को बताया कि हमारे वार्ड में तकरीबन 12 स्कूल हैं, दो अस्पताल हैं। दर्जनों कोचिंग संस्थान हैं। बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग आकर हमारे वार्ड में फल और सब्जी बेचते हैं। सब वे के काम के कारण वार्ड की चार कनेक्टिंग सड़कें बंद हैं। इस कारण भयावह जाम की स्थिति बन जा रही थी एवं ऑफिस और स्कूल जाने वालों को काफी विलंब हो जाता था। समस्या को लेकर हमने बार-बार नगरपालिका और थाने में गुहार लगाई लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद मैने रिषड़ा थाने और नगरपालिका को सूचित कर वार्ड के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्वयंसेवकों को मैदान में उतारा।

वार्ड की निवासी एक महिला ने कहा कि हर रोज़ बच्चे स्कूल छोड़ने में आधा घंटा लग जाता था, अब पांच-10 मिनट में ही रास्ता साफ हो जाता है। यह सचमुच अच्छी पहल है।

स्थानीय दुकानदारों ने भी बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने से ग्राहकों को आने-जाने में आसानी हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top