
कोलकाता, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोलकाता के न्यू गड़िया इलाके में शुक्रवार सुबह एक बहुमंजिला आवास से 74 वर्षीय महिला का संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान विजया दास के रूप में हुई है। उनके हाथ-पांव बंधे हुए थे और मुंह पर सेलोटेप चिपका हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह घरेलू सहायिका घर पर काम करने पहुंचीं तो उन्होंने महिला को रक्तरंजित अवस्था में मृत पाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूरे फ्लैट को घेरकर जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि मृतका अपने बीमार पति के साथ उसी फ्लैट में रहती थीं। घटना के समय पति घर पर ही मौजूद थे, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि महिला की सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या की गई होगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
