Uttrakhand

राज्य के पहले सरकारी आधुनिक टीकाकरण केंद्र में सीडीओ ने कराया बेटे का टीकाकरण

मुख्य  सीडीओ अभिनव शाह   सरकारी आधुनिक टीकाकरण केंद्र में बेटे को टीकाकरण कराते।

देहरादून, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में बनाए गए राज्य के पहले सरकारी आधुनिक टीकाकरण केंद्र में अपने डेढ़ माह के बेटे का टीकाकरण कराया है। इस दौरान उन्होंने पंजीकरण रजीस्टर का अवलोकन करते हुए प्रतिदिन वैक्सीनेशन की जानकारी ली।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी की पहल पर अपने जनपद में राज्य का यह पहला आधुनिक टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जहां पर औसतन प्रतिदिन 40-50 बच्चों टीकाकरण किया जा रहा है। यहां पर बच्चों के खेलने की भी सुविधा, निगरानी रूम है। उन्होंने कहा कि बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाना उनकी सेहत और सुरक्षित भविष्य के लिए अनिवार्य है। आधुनिक टीकाकरण केंद्र का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, उन्नत सुविधाओं से युक्त वातावरण में टीकाकरण सुनिश्चित करना और टीकाकरण कवरेज को शत-प्रतिशत तक पहुंचाना है।

मुख्य विकास अधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे बिना किसी हिचकिचाहट के अपने बच्चों को निर्धारित समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं।

उल्लेखनीय है कि जिले में स्थापित टीकाकरण केन्द्र आधुनिक एवं सुविधायुक्त बनाया गया है, जिसमें अब उच्च स्तरीय अधिकारी सहित कामकाजी महिला, पुरूष और अन्य जन, जो अपने बच्चों का टीकाकरण अब आधुनिक टीकाकरण केन्द्र में करा रहे हैं।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top