Haryana

रणसीका मंदिर तोड़फोड़ पर आर्य समाज का आक्रोश, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

प्रशासन करे कार्यवाही, नहीं तो आर्य समाज उतरेगा मैदान में: राजदेव

पलवल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पलवल जिले के श्रद्धानंद नगर में शुक्रवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की आर्य समाजों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। आर्य समाज जवाहर नगर के प्रधान जयप्रकाश आर्य ने बैठक की अध्यक्षता की।

न्यू काॅलाेनी स्थित आर्य समाज मंदिर के सत्संग भवन में आयाेजित बैठक में हथीन खंड के गांव रणसीका स्थित आर्य समाज मंदिर में 11 अगस्त को हुई तोड़फोड़ और मंदिर प्रधान व परिवार को दी गई धमकी की घटना की कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अभी तक दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन ने समाज विरोधी तत्वों का साथ देते हुए सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, जबकि मंदिर तोड़फोड़ जैसे मामले में कठोर कार्रवाई जरूरी है।

राजदेव आर्य ने कहा कि यह केवल आर्य समाज ही नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं पर हमला है। यदि प्रशासन ने दोषियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं की तो आर्य समाज सख्ती से मैदान में उतरेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपिताें को बचाने के लिए अदालत में मंदिर को चौपाल दिखाया, जिसके आधार पर उन्हें जमानत मिली।

बैठक में विभिन्न आर्य समाजों व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए और एकजुट होकर आर्य समाज के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

————–

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top