Chhattisgarh

धमतरी में तालाब के बीचो-बीच विराजेंगे बप्पा, सेतु निर्माण में जुटी समिति

आमातालाब के बीचो-बीच बनाया जा रहा है गणेश पंडाल।

धमतरी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के शहर में 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश पूजनोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसके तहत तालाब में गणपति विराजित बप्पा करने लगभग 130 फीट अस्थायी सेतु का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उल्लेखनीय है कि प्रथम पूजे जाने वाले गणपति बप्पा के उत्सव को पूरे 11 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी पर्व 27 अगस्त को है जो कि कुछ ही दिन शेष रह गया है। इसे ध्यान में रख समितियां इसकी तैयारी में जुट गई है। वहीं शहरी क्षेत्र के सत्यम गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व को उत्सव के रुप में मनाया जाता है। समिति के योगेश साहू, उमेश यादव, पंकज नाग, भावेश सिन्हा, युगल नाग, विजय यादव, पप्पू साहू, जीवेश साहू, गोपी पटेल, प्रीतम यादव, कुलदीप साहू, आशु यादव, बल्लू नेताम, भूपेन्द्र नाग ने आज शुक्रवार काे बताया कि समिति द्वारा पिछले सत्रह सालो से वार्ड में स्थित बनियातालाब के अंदर बप्पा की मूर्ति विराजित की जाती है। जो कि विश्व कल्याण एवं अच्छी वर्षा की कामना के लिए है। बप्पा की मूर्ति विराजित करने तालाब के अंदर लगभग 130 फीट फीट बांस के अस्थायी सेतु निर्माण किया जा रहा है। इसमें चलकर भक्त बप्पा की दर्शन करेंगें। तालाब के अंदर जाकर रंगबिरंगे लाइटो के बीच गणपति दर्शन एक अलग अहसास एवं उर्जा प्रदान करता है। इसलिए यहां हर साल भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। साथ ही नयनाभिराम झांकी भी सजाई जाती है, इस बार पाताल भैरवी झांकी सजाने की तैयारी है।

सुरक्षा व नियमों का कड़ाई से पालन अनिवार्य

गणेश उत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा डीजे संचालकों को निर्धारित ध्वनि स्तर और समय-सीमा का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही, पंडाल समितियों को भीड़-भाड़, आगजनी और बिजली सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि नियमों का उल्लंघन किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की सख्ती से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गणेश उत्सव का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बने, बल्कि सभी के लिए सुरक्षित और सुखद अनुभव भी प्रदान करे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top