
वाराणसी,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने अपनी दो प्रतिष्ठित रोटेटिंग प्रोफेसरशिप की घोषणा कर दी है। “प्रो. सी. एन. आर. राव रोटेटिंग प्रोफेसरशिप” विज्ञान संस्थान के रसायन विभाग के प्रो. के. एन. सिंह को प्रदान की गई है। वहीं, विज्ञान संस्थान के ही भौतिकी विभाग के प्रो. अजय कुमार को “श्री संत सांगानेरिया रोटेटिंग प्रोफेसरशिप” से सम्मानित किया गया है। ये दोनों रोटेटिंग प्रोफेसरशिप विश्वविद्यालय द्वारा अनुसंधान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और उन संकाय सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित की गई हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण वैज्ञानिक योगदान दिये हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी है।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए “प्रो. सी. एन. आर. राव रोटेटिंग प्रोफेसरशिप” भारत रत्न प्रो. सी. एन. आर. राव, जो विज्ञान संस्थान के प्रख्यात पूर्व छात्र हैं, के दान से स्थापित की गई थी। वहीं, औद्योगिक दृष्टि से प्रासंगिक अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए “श्री संत सांगानेरिया रोटेटिंग प्रोफेसरशिप” सांगानेरिया फाउंडेशन, नई दिल्ली, से प्राप्त योगदान राशि से स्थापित की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
