Haryana

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त तक बढ़ा, बिना नेता प्रतिपक्ष के होगी कार्यवाही

चंडीगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि एक दिन बढ़ाकर 27 अगस्त तक कर दी गई है। शुक्रवार को स्पीकर हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया। पहले सत्र 26 अगस्त तक प्रस्तावित था।

बीएसी की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, परिवहन व उर्जा

मंत्री अनिल विज,

संसदीय

कार्य मामले के मंत्री महिपाल सिंह ढांडा, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल

मिढ्ढा, पूर्व

शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल, हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री

जिंदल व रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला मौजूद रहे। बैठक में विपक्ष ने

सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की। इस पर 27 अगस्त तक सत्र की अवधि तय की गई।

राेचक पहलू यह है कि इस बार का मानसून सत्र भी बिना

नेता प्रतिपक्ष के ही चलेगा। कांग्रेस अभी तक विधायक दल के नेता का चयन नहीं कर

पाई है। इससे पहले मार्च में बजट सत्र भी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चला था।

संख्याबल के हिसाब से कांग्रेस विधायक दल के नेता को ही नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना

है, लेकिन

कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी व खींचतान की वजह से सीएलपी लीडर का निर्णय लटका

हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top