Uttrakhand

मैठाणा में बदरीनाथ हाईवे पर भू-धसाव से 30 मीटर हिस्कीसा धसा

बदरीनाथ हाइवे पर मैठाणा में भू-धंसाव वाले स्थान का समतलीकरण करते हुए।

गोपेश्वर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बदरीनाथहाईवे पर मैठाणा के पास भू-धसाव के चलते 30 मीटर सड़क धस गई है। इससे हाईवे के वाशआउट होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि प्रशासन की ओर से यहां पर एनएचआईडीसीएल के साथ हाइवे का निरीक्षण धसे हुए एरिया पर भराव कर वाहनों की आवाजाही के लिए सुगम बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

बदरीनाथ हाइवे पर मैठाणा के पास करीब 30 मीटर हाईवे भू-धसाव की जद में आ गई है। बीते दो वर्ष पूर्व भी यहां पर हाईवे का एक बड़ा भाग भू-धसाव से वाशआउट हो गया है। तत्समय एनएचआईडीसीएल ने यहां पर भराव कर उस पर ब्लेकटॉप कर दिया था लेकिन इस बार की भारी बारिश से एक बार फिर से यहां पर भू-धंसाव शुरू हो गया है और सड़क पर दरारें आ गई है।

शुक्रवार को प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पांडेय ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ हाईवे का निरीक्षण किया। एसडीएम पांडेय ने बताया कि हाइवे के निचले हिस्से में अलकनंदा नदी बह रही है। इससे नदी के कटाव के कारण हाईवे पर इसका प्रभाव पड़ रहा है और भू-धसाव की स्थिति बन रही है। पूर्व में भी यहां पर भू-धसाव हुआ था। उसके बाद यहां पर सुरक्षा दीवार बनाई गई थी लेकिन एक बार फिर से धंसाव शुरू हो गया है। फिलहाल हाईवे पर जहां पर गढ्डे बन गए है उस स्थान को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। हाइवे के एक तरफ से वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए भरान किया जाता रहा है। बरसात खत्म होते ही हाइवे के सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top