West Bengal

‘बुद्धिजीवी खामोश, शिक्षा व्यवस्था संकट में’ – तथागत रॉय

कोलकाता, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल के लगभग 460 कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया रुकी हुई है। इसमें मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज भी शामिल हैं। इस कारण कॉलेज प्रशासन, अभ्यर्थी और उनके अभिभावक असमंजस की स्थिति में हैं।

पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है। शुक्रवार को उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि दाखिला प्रक्रिया बाधित होने का मुख्य कारण राज्य सरकार की ओर से मुसलमानों के लिए ओबीसी आरक्षण लागू करने की कोशिश है, जबकि अदालत ने इसे मंजूरी देने से साफ इनकार कर दिया है।

रॉय ने कहा कि इस वजह से शिक्षा व्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है। उनके मुताबिक, “ऐसा नुकसान न तो ज्योति बसु के शासन में हुआ था और न ही सुहरावर्दी के समय। देश के किसी और हिस्से में शिक्षा व्यवस्था को इस तरह की क्षति नहीं पहुंची है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस गंभीर स्थिति पर राज्य के तथाकथित बुद्धिजीवी चुप्पी साधे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top