Assam

मणिपुर के काकचिंग में 1.12 किलो हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार

मणिपुर में बरामद हथियारों तथा गिरफ्तार उग्रवादियों की तस्वीर।

काकचिंग (मणिपुर), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए काकचिंग जिले के वाबागाई लामखाई थोन्गखा क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया। मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिली है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तामेंगलोंग जिले के ताबान गांव निवासी थिनमाई काइसिडिंदौ लिआंगमेई (53), ताबाम गांव निवासी दिन्थुइबौ चावांग (27), कावालोंग निवासी लुंघिपुइलिउ (37) और कांगपोकपी जिले के माकुई गांव निवासी नानाथोंग्लिउ (42) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान 91 साबुनदानी में रखी 1.12 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। साथ ही एक बोलेरो वाहन, पांच मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड भी बरामद किए गए। मामला दर्ज कर पुलिस सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

इसी बीच काकचिंग जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया गया है। एक वाहन जब्त किया गया, छह गाड़ियों से काली फिल्म हटाई गई और अगले दिन 35 चालान जारी कर 83 हजार का जुर्माना वसूला गया।

बिष्णुपुर जिले में भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सफलता मिली। मोइरांग थाना क्षेत्र के सुनुसिफाई पट्टन इलाके से तलाशी के दौरान एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, एसबीबीएल, 15 जिंदा कारतूस, 23 खोखे, एक स्मोक ग्रेनेड, एक बाओफेंग रेडियो सेट, छह बुलेटप्रूफ जैकेट और चार बुलेटप्रूफ हेलमेट बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए राज्यभर में समन्वित अभियान चलाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top