Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 13 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (फाइल फोटो )

रायपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर से खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में तेज वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी है। यहां रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे खुले मैदान या असुरक्षित स्थानों पर न रुकें और आवश्यक सावधानी बरतें।

गुरुवार की रात राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। वहीं आज शुक्रवार सुबह से ही राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में कांकेर, कोंडागांव, मोहला-मानपुर, बालोद, नारायणपुर, बलौदाबाजार जिले में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिणी हिस्से में मौसम सामान्य रहेगा। पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। रायपुर और रायगढ़ में देर रात से ही बूंदाबादी हो रही है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top