HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार को देंगे करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री की फोटो

पटना. 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने प्रस्तावित बिहार दौरे में राज्य को करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10:25 बजे गयाजी पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए 10:50 बजे बोधगया हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री 10:55 बजे गयाजी हेलीपैड से सभास्थल के लिए रवाना होंगे। 11:00 बजे से लेकर 12:15 तक प्रधानमंत्री मंच पर मौजूद रहेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

वे 12.20 बजे सड़क मार्ग के जरिए रवाना होंगे और 12:25 पर बोधगया हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री 12:30 बजे सिमरिया पुल के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे। 1:20 बजे प्रधानमंत्री सिमरिया हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 1:25 पर पीएम मोदी सिमरिया हेलीपैड से पुल के लिए रवाना होंगे। सिमरिया पुल पर बीस मिनट तक रहेंगे और लोगों का अभिवादन करेंगे। फिर 1:55 बजे सिमरिया हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए 2:45 पर पटना पहुंचेंगे। 2:50 बजे प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झान ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक्स पर लिखा कि ज्ञान एवं मोक्ष की पावन भूमि गयाजी और उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित पावन सिमरिया धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

बिहार के लिए कल (22 अगस्त) एक बड़ा दिन है, जब आपके कर-कमलों से राज्य को फिर से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इससे बिहार के विकास की गति और तेज होगी तथा इसे विकसित प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

पीएम के बिहार दौरे को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने बिहार को विकास के पथ पर लाने का निश्चय किया है। इसी क्रम में वह बार-बार बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस साल करोड़ों की योजना बिहार को दे चुके हैं। चुनाव तक ये सिलसिला जारी रहने वाला है। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर हम लोग पूरी तरह तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top