मुंबई, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी स्थित मेडली फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड नामक कंपनी में गुरुवार को गैस रिसाव से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज बोईसर के शिंदे निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले की छानबीन बोईसर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
बोईसर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेडली फार्मा में नाइट्रोजन रिएक्शन टैंक में गैस रिसाव के कारण एक दुर्घटना हुई। इस घटना में छह लोग प्रभावित हुए। उन्हें शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। इस घटना में मृतकों की पहचान कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापति और कमलेश यादव के रुप में की गई है जबकि घायल रोहन शिंदे और नीलेश हडल का इलाजरत हैं। इस घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर गैस लीकेज की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
