Haryana

गुरुग्राम: तीन युवकों का अपहरण कर भाग रहे छह आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां सेक्टर-40 थाना पुलिस ने तीन युवकों का अपहरण कर भाग रहे छह आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को पुलिस पीछे लगे होने का पता चला तो वे अपहृत किए गए युवकों को सडक़ किनारे छोडक़र भागने लगे।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी और पीड़ित दोनों ही मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के पास फूलों का खोखा लगाते हैं। उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। कुछ ही देर बाद विनीत, राहुल, भव्य, सुमित, कुलदीप, गोलू, आकाश मौके पर एक इको गाड़ी लेकर आए और प्रमोद चौबे, मुकेश जयराम का अपहरण कर के ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने अपहरण करने के बाद उनसे गाड़ी में मारपीट की।

किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इस घटना की सूचना दी।

पुलिस को गाड़ी नंबर भी बता दिया। जिसके बाद सेक्टर-40 थाना पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर में पुलिस को वह गाड़ी क्षेत्र में घूमती दिखाई दी। पुलिस उनका पीछा करने लगी। जब आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को पीछे लगे देखा तो उन्होंने अपहृत तीनों युवकों को सडक़ किनारे चलती गाड़ी से फेंक दिया। पीछा कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को काबू कर लिया।

घायलों को अस्पताल ले गई, जहां उन्हें उपचार दिलाया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि अपहरण के छह आरोपियों को काबू कर लिया गया है। जिन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top