Uttar Pradesh

कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश का अंतिम मौका, काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 अगस्त

कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए अंतिम मौका,काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 अगस्त

कानपुर, 21 अगस्त ( हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन इटावा में संचालित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बी-टेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों में वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसिलिंग (यूपीकैटेट-2025) के माध्यम से चल रही है। यह जानकारी गुरूवार को सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दी।

सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि स्पेशल राउंड की प्रथम काउंसिलिंग का रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त तक यूपीकैटेट-2025 की साइट पर ऑनलाइन रूप में जारी है। जो विद्यार्थी जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है वह अभी भी इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा ने बताया कि इटावा और आस पास के लोगों के लिए यह महाविद्यालय एक आदर्श के रूप में स्थापित है। यहां से पास होकर बहुत से छात्र अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top